गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कटरा बाजार गोण्डा में गुरुवार को स्व सज्जाद खान एकता क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला मोहम्मदपुर बीसीसी व खान स्पोर्ट्स निन्दूरा के बीच खेला गया। स्टेडियम में दर्शकों की खचाखच मौजूदगी में खेल का आगाज हुआ। खान स्पोर्ट्स निन्दूरा टीम के कप्तान आसिफ खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी पूरी टीम 160 रन बनाकर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी मोहम्मदपुर टीम की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान नूर आलम व सनी ने किया। क्रीज़ पर मौजूद दाएं हाथ के बल्लेबाज सनी ने अपने बल्ले का मुह खोला और लंबे लंबे छक्के लगाना शुरू किया। पंद्रह रन के निजी स्कोर पर कप्तान नूर आलम ने एक आसान सा कैच थमा कर पविलियन का रास्ता देखा। टीम की ज़िम्मेदारी लेकर मैदान पर उतरे विस्फोटक बल्लेबाज मुदब्बिर खान ने मोर्चा सम्भाला और ताबड़तोड़ प्रहार कर गेंद को बाउंडरी के बाहर भेजना शुरू किया। 11 गेंदों पर 39 रन की पारी खेलकर मुदब्बिर आसान कैच थमाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मुदब्बिर के आउट होते ही दर्शकों में मायूसी छा गई। बिंदास के बल्लेबाज सनी साहिल, अभिनव, शाह उमम्म के आउट होते ही बीसीसी मोहम्मदपुर के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा। संकटमोचन बल्लेबाज के रूप में जाने जानेवाले शबीब खान ने पारी को संभाला और चालाकी से रन बटोरना शुरू कर दिया। आक्रामक तेवर दिखाते हुए शबीब खान ने पारी को संभाला और 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर अपनी टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। आखिरी क्षण में बिंदास टीम को जीत के लिए 10 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। शबीब का साथ दे रहे क्रीज पर मौजूद दाएं हाथ के बल्लेबाज अरबाज खान ने विषम परिस्थितियों में ताबड़तोड़ दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दर्शक दीर्घा में बैठे सैंकड़ो क्रिकेट प्रेमियों ने बेहतरीन मुकाबला का आनंद लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जानेवाले संकटमोचन बल्लेबाज शबीब खान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। समापन के मौके पर पहुंचे प्रख्यात क्रिकेटर राशिद खान उर्फ चांद ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व अंपायर सुफियान खान वहीद खान, कॉमेंटेटर मोहसिन खान व अजय सिंह व स्कोरर शाहजेब खान को उपहार देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर फरीद खान, बैजनाथ अवस्थी, गुलरेज खान, जीतलाल गोस्वामी,फिरोज खान, आफाक खान,मुंतसिर खान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।