गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकासखंड करनैलगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिपरी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को स्वयंसेवकों ने सामाजिक सरोकार से जुड़ा स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें स्वयंसेवकों को दस टोलियों में बांटा गया। जिसमें निधि शुक्ला, आँचल सिंह,केतकी गोस्वामी,गीता अवस्थी,अर्स मोहम्मद खान,नेहा तिवारी,साहिबा खातून,काजल कश्यप,अरशद खान,को ग्रुप लीडर बनाया गया। ये स्वयंसेवक कहीं तय स्थान पर साफ-सफाई कर स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाया तो कहीं स्वच्छ साक्षरता का महत्व बताकर जागरुक किया। गुरुवार को टोलियाँ पिपरी,बरइनपुरवा,बदलेपुरवा,गोडियन पुरवा में लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता अभियान में स्वच्छ भारत मिशन का हवाला देते हुए छात्र-छात्राओं ने लोगों को सचेत किया। द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम समाज में युवाओं की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने छात्र छात्राओं को उनके कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रेम तिवारी, पवन मिश्रा, शिव कुमार मौर्या आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए और कार्यक्रम अधिकारी ममता मिश्रा और विजय यादव ने अगले दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में खुशी सोनी, राधा, रेखा, रोशनी, प्रियंका, शालिनी, मुस्कान, रोशनी, फरहीन, देवेंद्र, सन्नो निशा, स्तुति मिश्रा, गरिमा, वसीम, मोहम्मद सलाम आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।