कमिश्नर से मिला पत्रकारों का प्रतिनिध मण्डल,एआरटीओ पर कार्रवाई की उठी मांग,मण्डलायुक्त ने दिया कार्यवाई का आश्वासन।

गोण्डा़ - हूटर व हाई बीम लाइट के साथ एआरटीओ लिखा नेम प्लेट की निजी गाड़ी का कवरेज करते वक्त एआरटीओ प्रशासन ने कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ केवल अभद्रता ही नहीं की थी बल्कि परिसर से बाहर निकल जाने व पत्रकारों पर मुकदमा लिखवाने की धमकी भी दी थी। जिसके विरोध में दर्जनों पत्रकारों ने देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एसवी रंगाराव से मिलकर उनसे शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की है। 

जानिये क्या है पूरा मामला और क्यों भड़की एआरटीओ।

विगत 17 फरवरी 2021 को संभागीय परिवहन कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा में कुछ पत्रकार परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह की अपडेट लेने के लिये गये थे, जहां उन्हें परिसर के अंदर कार्यालय गेट के बाहर एक निजी वाहन जिस पर हूटर व हाई बीम लाइट के साथ बड़े अक्षरों में नेम प्लेट लगा दिखाई पड़ा। जिसे अनाधिकृत समझ कर पत्रकार उसका कवरेज करने लगे। इसी बीच किसी द्वारा एआरटीओ प्रशासन बविता वर्मा को गाड़ी का पत्रकारों के कवरेज करने की जानकारी दी । जिस पर अपना चेंबर छोड़ वह बाहर गाड़ी का कवरेज कर रहे पत्रकारों पर आग बबूला हो गई। इतना ही नहीं प्रांगड़ से बाहर निकल जाने तथा मुकदमा पंजीकृत करवा देने की भी धमकी दी। तभी से पत्रकारों में इस मामले को लेकर काफी रोष व्याप्त है। मंडल मुख्यालय पर पत्रकारों ने इस मामले को लेकर एक बैठक की। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल से व्यक्तिगत मिलकर शिकायती पत्र देकर उन्हें परिवहन विभाग के कैंपस के अंदर हूटर,हाई बीम लाइट व नेम प्लेट लगे निजी वाहन के कवरेज की फुटेज दिखाई जिसमें बविता वर्मा द्वारा तेज आवाज में पत्रकारों से परिसर से बाहर निकल जाने आदि की धमकी देती नजर आ रही थीं। पत्रकारों द्वारा कमिश्नर से मांग करते हुए कहा गया है कि, पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता व धमकी पर मुकदमा पंजीकृत करवाने के साथ इसकी जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराई जाये। निजी गाड़ी पर हूटर व हाई बीम लाइट के साथ नेम प्लेट लगाकर चलने वाली एआरटीओ प्रशासन पर उच्च न्यायालय व शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करने के कारण इन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाये ।


कमिश्नर ने पत्रकारों को कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।


एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा के हूटर व हाई बीम लाइट तथा नेम प्लेट लगी निजी गाड़ी की पत्रकारों द्वारा कवरेज करने के दौरान उनसे की गई अभद्रता पर दर्जनों पत्रकार मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल से व्यक्तिगत मिलकर उन पर कार्रवाई करने व मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। जिसपर मंडलायुक्त द्वारा पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि मैंने सारा विजुअल देखा है इस मामले में कार्रवाई जरूर होगी आप लोग निश्चिंत रहें । इस दौरान एच पी श्रीवास्तव, आर सी पांडे , राजेंद्र सिंह , शिवकुमार द्विवेदी , अतुल श्रीवास्तव , विजय कुमार सोनी , सुरेश कनौजिया, प्रदीप तिवारी , राजेंद्र कुमार , मनोज मौर्या , पुनीता मिश्रा, पंकज सिन्हा , रघुराज सोनकर, विजय कुमार , राहुल तिवारी, शक्तिमान , जगतपाल सिंह , खुशबू कनौजिया , अमित कुमार मिश्रा, आशीष कुमार श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता , आवेश अंसारी , नरेंद्र लाल गुप्ता , बृजेंद्र कुमार मिश्रा, महेश गोस्वामी, प्रदीप तिवारी , राजकुमार मौर्या, अशोक पाठक आदि दर्जनों पत्रकारों ने कमिश्नर से कार्यवाई की मांग की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form