करनैलगंज गोण्डा। मदरसा दर्सगाह इस्लामी हलधरमऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति को सफल बनाने के लिए छात्राओं, बेटियों व महिलाओं को आत्म सुरक्षा, निडरता व स्वावलम्बन के प्रति जागरूक करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान ने कहा कि छात्राएं व महिलाएं ही सभ्य समाज का निर्माण करती हैं उनका हमे हर प्रकार से सम्मान करना चाहिये। युवाओं व छात्रों को चाहिए कि महिलाओं के अपमान में व उनके समाज में फैले गलत धारणाओं के विरुद्ध खड़े होना चाहिए और उसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए। महिलाओं व छात्राओं के लिये सरकार द्वारा दिये गए सेवा सहायता का पूरा उपयोग करना चाहिए जैसे 112 पुलिस आपातकालीन सेवा,181महिला हेल्प लाइन,102 स्वास्थ सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा 1090 वीमेन पॉवर हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, अंत मे कहा कि ये मिशन तभी सफल हो सकता है जब महिलाएं व बेटियां जागरूक हों और सरकार की सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं।
इस अवसर पर रुख्सार अहमद, अजय कुमार सिंह, हाफिज समीउल्लाह, अब्दुलरशीद, राहुल, नरेंद्र फारूक अहमद, रमेश तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।