एसपी की कड़ी कार्यवाई,दरोगा को दही चखना पड़ा भारी,वायरल आडियो को संज्ञान लेकर किया गया निलंबित।

गोण्डा - जिले के दुबहा बाजार चौकी क्षेत्र में एक कुएँ पर अवैध कब्जे और उसके निर्माण को लेकर विगत दो दिनो पूर्व क्षेत्र के सेहरिया कलां (रज्जापुरवा) गांव में हुई मारपीट की घटना की जांच करने गये दुबहा बाजार चौकी प्रभारी रामधारी दिनकर के लिये एक ऑडियो भारी मुसीबत बन गया है। मिली जानकारी के मुताविक चौकी प्रभारी रामधारी दिनकर बीते शुक्रवार को थाना सहरिया कला के रज्जा पुरवा गांव में हुयी मारपीट की घटना की जांच करने गये थे,और वहाँ पर एक पक्ष पहले से मौजूद था। वहीं पर रुककर वह दही खाने लगे। लेकिन बात तो तब खराब हुई जब उन्होंने दही वाले की ओर संकेत कर कहा कि जो खिलाता है, उसी की बात सुनता हूं। वहीं उसका ऑडियो एक पक्ष द्वार रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया। वायरल ऑडियो दरोगा रामधारी दिनकर के लिये मुसीबत बन गया। उसी वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form