।
गोण्डा - अगर आपका मोबाइल कही खो जाए तो शायद मिलने की उम्मीद बहुत कम ही होती है इतने बड़े शहर में आपका मोबाइल कहां और कैसे मिलेगा यह कहना मुश्किल है,लेकिन जनपद गोंडा की पुलिस ने इस शब्द को झूठा साबित कर दिखाया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल में तैनात आरक्षी वैभव सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल उसे लौटा कर पुलिस विभाग का मान बढ़ाने का काम किया है। आपको बता दें कि आरक्षी वैभव सिंह दिनांक कल गुरुवार को रात्रि में करीब 8:00 बजे ऑफिस कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहा था कि कचहरी रेलवे स्टेशन रोड के किनारे एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला अगल-बगल काफी लोगो से पूछताछ करने के बाद भी उस
मोबाइल का कोई वारिस नही मिला। थोड़ी देर बाद उस मोबाइल पर कॉल आई और बताया कि उसका नाम मोहम्मद फैय्याज पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी घोसियाना जनपद गोण्डा है,उसका मोबाइल कहीं गिर गया है बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिला। उक्त आरक्षी ने उस व्यक्ति से काफी पूछताछ किया तो पता चला कि वह मोबाइल इसी व्यक्ति का है, तो उसे भरोसा दिलाया कि आपका मोबाइल सुरक्षित हाथों में है आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, सुबह ऑफिस आकर मोबाइल ले जाने को बताया गया। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वह व्यक्ति आया जिसे आरक्षी वैभव सिंह द्वारा उसे मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर जहाँ उक्त व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौटी तो वही आरक्षी द्वारा किये गये इस ईमानदारीपूर्ण कार्य से आम जनमानस में गोण्डा पुलिस की अच्छी व ईमानदार छवि साबित हुई । इस ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिये जहाँ एक ओर उक्त मोबाइल धारक व्यक्ति द्वारा आरक्षी वैभव सिंह के साथ साथ गोण्डा पुलिस को भी बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया वहीँ वैभव सिंह के इस कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी की आमजनमानस में बहुत प्रशंसा हो रही है।
Tags
Gonda