पुलिस अधीक्षक ने थाना छपिया का किया वार्षिक निरीक्षण,फीता काटकर किया नवनिर्मित गेट का उद्घाटन

 गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सोमवार को जनपद में थाना छपिया के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर थाना गेट का उद्घाटन किया। तत्पश्चात गॉर्ड की सलामी लेकर थाना परिसर के आरक्षी बैरक, भोजनालय, कार्यालय, भवन एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि को स्वच्छ रखनें, विवेचना निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना, लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तो, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाने पर उपस्थित समस्त चौकीदारों से उनके कार्यों के बारे में पूछताछ की एवं थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगणों से शास्त्रों के रख-रखाव, उनके इस्तेमाल तथा खोलने व जोड़ने की जानकारी ली तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष छपिया को थानास्टाफ का नियमित सम्मेलन करने व उनकी समस्याओं को सुनकर उनका सक्षम स्तर से निस्तारण कराने का भी निर्देश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form