प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहा गरीब युवक का मकान, दबंग ने निर्माणकार्य अवरोध कर युवक से की अभद्रता


गोण्डा/ गोण्डा: तहसील मुख्यालय के कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बबुरास के मजरा पाण्डेय पुरवा निवासी  जगजीवन ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि निहायत गरीब व मजदूरी पेशा व्यक्ति है। सरकार द्वारा उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। जिसका निर्माण वह अपने पैतृक आवादी की भूमि में करवा रहा है। आवास की दीवार बनकर तैयार हो गई है, अब छत लगना बाकी है। ग्राम कुतुबपुर निवासी एक दबंग किस्म का व्यक्ति आये दिन उसके आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं। आरोप है कि रविवार की शाम करीब 5 बजे व सोमवार की सुबह दबंग उसके दरवाजे पर पहुंचे और जाति सूचक सूचक शब्दों का प्रयोग करके मां बहिन की गाली देते हुये मारने के लिये दौड़ा लिये। वह अपनी जान बचाकर अपने घर के अंदर चला गया। जिस पर पीछा करते हुये दबंग उसके अंदर घुसकर लात मूका घूसा से मारने लगे। हल्ला गुहार पर गांव के लोग पहुंचे, और बचाये तब उसकी जान बची। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form