गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक को जेड. आर. यू. सी. सी. मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे से जुड़ी समस्याओं के परिपेक्ष में बिभिन्न सुझाव दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदाता सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने डीआरएम, एन. ई. आर. को दिए गए सुझाव में रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं खाली पड़ी भूमि पर व्यवसाई केंद्र बनवाने इलाहाबाद वाराणसी हेतु रेलवे सेवा जल्द शुरू किए जाने, रेलवे कर्मचारी के जर्जर आवासों की मरम्मत कराए जाने और रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाली सड़कों का निर्माण कराए जाने, मंडल रेलवे चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने,डीजल सेड गोंडा में भ्रष्टाचार एवं तानाशाही पर अंकुश लगाकर सामानों की खरीद एवं बिक्री की जांच कराए जाने रेलवे रोड की सड़कों पर यात्रा की सुविधा हेतु प्रकाश व्यवस्था ठीक कराए जाने समेत कई सुझाव शामिल है।