गोंडा - उत्तरप्रदेश एसटीएफ तथा गोंडा पुलिस को कामयाबी मिली है। विगत दिनों गोंडा के एसीपीएम मेडिकल कालेज से अपहृत छात्र गौरव हालदार को यूपी एसटीएफ तथा गोण्डा पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया है । गौरव BAMS का छात्र है। इस मामले में तीन लोगो को एसटीएफ ने किया अरेस्ट कर लिया है । आपको बता दें कि गोंडा पुलिस, स्वाट टीम तथा आसपास के जनपद की पुलिस गौरव की बरामदगी को लेकर कई दिनों से सक्रिय थी। छात्र की बरामदगी को लेकर नोयडा में होगी प्रेस कांफ्रेंस हो रही है जिसमें अपहरणकर्ताओं को मीडिया के सामने लाया जायेगा
Tags
Gonda