मेडिकल छात्र के अपहरण में शामिल गोण्डा के भी दो नाम,पुरे घटनाक्रम का हुआ खुलासा,एक महिला बनी मोहरा।

गोंडा-  जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज से एक मेडिकल छात्र का अपहरण कर उसके परिजनों से 70 लाख की फिरौती मांगने वाले शातिर अपराधियो को एसटीएफ व गोण्डा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। माँगी गयी फिरौती के लिये  22 जनवरी तक का मौका दिया गया  था। इसी दौरान आज वार्निग का समय बीतने के पूर्व ही अपराधियो के गर्दन तक एसटीएफ का हाथ पहुँच गया। बताया गया कि अपहृत छात्र को दिल्ली एनसीआर के कई जगहों पर इधर से उधर कई स्थानों पर छिपा कर रखा गया था। उक्त प्रकरण की जानकारी एसटीएफ द्वारा शुक्रवार सुबह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित ऑफिस पर प्रेस कांफ्रेंस द्वारा मीडिया को दी गयी। आपको बता दें कि उक्त अपहरण मामले में अभिषेक सिंह, नितेश व मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।  गोंडा जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत हारीपुर स्थित एससीपीएम पैरामेडिकल कॉलेज में बहराइच निवासी गौरव हलदर बीएएमएस कर रहा है। विगत सोमवार को दिनदहाड़े छात्र का गोंडा से अपहरण हुआ था । और  छात्र के पिता निखिल को फोन कर 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी। अपराधियो द्वारा छात्र के पिता से यह भी कहा गया था कि फिरौती की रकम हेतु उनको 22 जनवरी तक का मौका दिया जा रहा है,और तय समय तक फिरौती नहीं मिलती है तो वह छात्र की हत्या करने की धमकी दी गयी थी। किसी तरह की अनहोनी से पूर्व  एसटीएफ ने अपराधियो को गिरफ्तार कर छात्र अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया। बताया गया कि छात्र गौरव को कब्जे में लेकर उसे पहले नशे का इंजेजशन दिया गया और उसके बाद उसे दिल्ली पहुँचाया गया। अपहरणकर्ताओं में डॉ गोण्डा के अभिषेक सिंह अचलपुर वजीरगंज तथा मोहित सिंह पैरोरी करनैलगंज    धौलपुर,निहारगंज राजस्थान का नाम सामने आया है। जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है मामले में एक महिला डॉक्टर का नाम सामने आया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form