करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : शासन स्तर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में हर रविवार को नगरीय व ग्रामीण अंचलो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में सीएचसी अधीक्षक एस चंद्रा के निर्देशन में करनैलगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरगदी, धनावा,कंजेमऊ, चकरौत सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे आरोग्य मेले का एसडीएम ज्ञान चंद्र गुप्ता व एडीओ संतोष कुमार चौहान ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मरीजों का हालचाल लेकर मेडिकल स्टाफ से जानकारी ली और चेताया कि आरोग्य मेले में दूर-दराज से आने वाले मरीजों के उपचार में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मरीजों के उपचार में उदासीनता की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। एडीओ ने बताया स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आरोग्य मेला आयोजित हो रहा है। तो वहीं पर्यवेक्षक राहुल कुमार ने बताया कि जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच,गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। नि:शुल्क पैथालाजी की जांच, सैनेटरी नैपकीन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का नि:शुल्क ईलाज हो रहा है। इस मौके पर डॉ अश्वनी गुप्ता,डॉ आलोक,पर्यवेक्षक राहुल कुमार,दीपक शुक्ला सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda