करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): करनैलगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक के तीनों एआरपी द्वारा तीन माडयूल पर चर्चा विस्तृत रूप से की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह द्वारा शिक्षक संदर्शिका माडयूल पर भाग एक की चर्चा की गई और सभी शिक्षकों से कहा गया माडयूल का अध्ययन करके विद्यालय में शत प्रतिशत लागू कराएं। इससे बच्चों का पूर्ण विकास होगा। विद्यालय काया कल्प के बारे में चर्चा हुई। जूता, मोजा, स्वेटर, एमडीएम और खाद्यान्न कितने बच्चों की वितरित किया गया इसकी समीक्षा की गई। बीईओ ने ब्लॉक के शिक्षकों से आह्वान किया कि पूरी तरीके से पारदर्शिता अपनाते हुए ब्लॉक को जिले में नंबर वन बनाने की प्रक्रिया में सहयोग करें और जो भी सामग्री विद्यालय में क्रय करने के लिए सरकार द्वारा धन खाते में दिया गया है, उसका सदुपयोग करें। इसके साथ ही बच्चों के होमवर्क पर विशेष ध्यान देते हुए शिक्षण कार्य को अनवरत जारी रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को जिस प्रकार के मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षित किया गया है उसका प्रतिफल बच्चों के माध्यम से दिखाने का प्रयास करें। इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह, मनोज पांडेय, नागेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह, सईद अहमद, दूधनाथ सिंह, अनुराग कुमार, कमलेश यादव, मनोज शर्मा, इंद्रकुमार सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।