न्याय पंचायत भभुआ के प्राथमिक विद्यालय चमरी में शिक्षा संकुल की मासिक बैठक एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ सम्पन्न

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : न्याय पंचायत भभुआ के प्राथमिक विद्यालय चमरी में शिक्षा संकुल की मासिक बैठक एवं शिक्षा के विकास पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने की और मुख्य अतिथि के रुप में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश कुमार सिंह व जिला समन्वयक एमडीएम गणेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके किया। शिक्षक समूह को संबोधित करते हुए राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के स्तर में पिछले दो वर्षों से जो बढ़ोतरी हुई है उसमें शिक्षकों का अहम योगदान रहा है और लगातार प्रयास किया जाए कि शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास हो। समन्वयक गणेश गुप्ता ने एमडीएम के कन्वर्जन कास्ट की समीक्षा करते हुए शिक्षकों को एमडीएम को सुचारू रूप से संचालित करने की सलाह दी। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने शिक्षकों को बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ बच्चों के शिक्षण विकास के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय में टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें शिक्षकों को टीएलएम का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने का सुझाव दिया गया। ब्लॉक के एआरपी अनुराग कुमार, कमलेश यादव, हरि प्रसाद यादव ने मॉड्यूल के तहत शिक्षकों को प्रेरित किया। इस बैठक में आयोजक कमल किशोर सिंह एवं कार्यक्रम की संचालक पूजा मिश्रा के साथ मनोज कुमार पांडेय, विपिन सिंह, मदन मोहन सिंह, उमेश कुमार, सुरेश शुक्ला, मान सिंह, आसिफ इकबाल, शैलेश पाल, राकेश गुप्ता, सतीश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद इदरीश, रामचंद्र, रवि प्रताप सिंह, छाया सिंह, सरिता सिंह, स्वाति जैन सहित ब्लॉक के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form