अब हॉटस्पॉट चुने गए स्थानों पर खड़ी मिलेंगी एंबुलेंस

 
करनैलगंज गोण्डा : दिन प्रतिदिन बढ़ रही रोड दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों को त्वरित अस्पतालों तक पहुँचाकर जान बचाने के लिए अब 108 एम्बुलेंस को चुने हुए हॉटस्पॉट जगहों पर खड़ा किया जाएगा। जिससे शीघ्र  दुर्घटना से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। ये जानकारी देते हुए जीवनदायिनी एम्बुलेंस संघ जिला गोंडा के महासचिव जावेद खान ने बताया कि करनैलगंज क्षेत्र में तीन हॉटस्पॉट बनाये गए हैं जिसमें भंभुआ पुलिस चौकी,पिपरी व करनैलगंज बस स्टॉप पर 108 की एम्बुलेंस चौबीस घंटे खड़ी रहेगी जो घटना पर त्वरित पहुंचेगी।हॉटस्पॉट पर एम्बुलेंस लगवाने के लिए जिला प्रभारी 108 102 पंकज कुमार एवं जिला प्रभारी 108 102 ए एल एस श्याम सुंदर गोंडा ने आज हॉटस्पॉट पर पहुंचकर एम्बुलेंस कर्मियों को सुझाव दिए। इस मौके पर चालक प्रमोद कुमार दीक्षित,अब्दुल हलीम,तिलक राम  जायसवाल,प्रदीप यादव व एमटी बिंदु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form