करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : कोतवाली करनैलगंज में लावारिस 19 छोटे व बड़े वाहनों की नीलामी के दौरान भारी गहमागहमी रही। करीब दो दर्जन बोली दारों द्वारा बोली लगाई गई और करीब दो लाख साठ हजार में वाहनों की नीलामी हुई। कोतवाली करनैलगंज में करीब 3 वर्षों से खड़ी 5 मोटरसाइकिल व 14 चार पहिया वाहन लावारिस अवस्था में दाखिल किए गए थे। जिनकी नीलामी तहसीलदार करनैलगंज बृज मोहन द्वारा की जानी थी। गुरुवार को तहसीलदार बृजमोहन ने कोतवाली करनैलगंज परिसर में वाहनों की बोली लगाई। जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक लोग बोली में शामिल हुए। बोली के दौरान भारी गहमागहमी रही। एक से बढ़कर एक लोग बोली लगाने में करीब दो लाख 60 हजार रुपए में वाहनों की नीलामी हुई। नीलामी के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अपराध विनय कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और वाहनों की नीलामी की गई। तो वहीं थाना कटरा बाजार में सालों से सड़ रहे लवारिस सात मोटरसाइकिल वाहनों के नीलामी हेतु करनैलगंज उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता के निर्देश पर 02-02-2021 को थाना कटरा बाजार में नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में नीलामी हेतु बोली लगाई जाएगी।