अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग ने मारा छापा

करनैलगंज गोण्डा: क्षेत्रीय वनाधिकारी गोंडा रेंज मो0 इलियास खां के निर्देशन में वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, रामचन्दर सिंह, कन्हैया सिंह सहित प्रवर्तन दल वन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में संचालित अवैध आरामशीनों पर छापेमारी किया। मौके पर बनी नाली आदि को ध्वस्त करके आरा मशीन संचालको के विरुद्ध आरामशीन स्थापना एवं विनियम नियम 1978 की धारा 3 व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 77 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे मेराज, इमरान उर्फ अन्ना, कमर मोहम्मद उर्फ बब्लू निवासी ग्राम कूरी बरगदी, अशोक कुमार, सुरेश तिवारी निवासी ग्राम कटरा शहबाजपुर गड़वारा, रिंकू मिश्रा व नंगा बाबा निवासी ग्राम हरिगवां का नाम शामिल है। आरोप है कि यह लोग अवैध तरीके से आरा मशीन का संचालन करते हैं। वह दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि छापेमारी में मौके पर किसी के यहां आरा मशीन का संचालन होता नही पाया गया। मगर स्थापना के अवशेष दिखाई दिये जिसे ध्वस्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मेद जोत गोंडा निवासी अब्दुल कयूम के नाम से जारी आरामशीन लाईसेंस  संख्या 13/1986 को प्रहलाद यादव ने खरीद कर बरगदी में स्थापित किया था। लाइसेंस के ट्रांसफर कि कार्रवाई भी चल रही है। फिर भी उसे खोलवा दिया गया है। कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form