डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर प्रशिक्षुवों के परीक्षा परिणाम आते ही खिल उठे चेहरे,मिठाई खिलाकर जाहिर की खुशी

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं गोण्डा के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 2019 बैच के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित होते ही प्रशिक्षुवों के चेहरे खिल उठे एक दूसरे को मिठाई खिला कर जाहिर किये खुशी। कालेज के प्रशिक्षुवों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हरि ओम सिंह निवासी उत्तरी भवानी को 754 अंक 94.25% मिले, चंदन सिंह निवासी अमदही ने 94.87% तथा आयुष्मान सिंह निवासी आदमपुर ने 93.50% परिणाम पाकर संस्थान तथा जिले का नाम रोशन किया है। हरिओम सिंह ने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को बताया है। संस्था के प्राचार्य डॉ विनय मोहन वन, प्रवक्ता डॉ सौमित्र सिंह, डॉ विजय शर्मा , डॉ वीर बहादुर सिंह ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सर्वेश्वर प्रताप सिंह, सर्वेश पांडे, विपिन कुमार सिंह, हर्षित आनंद श्रीवास्तव,अंकित दुबे,अमित आनंद मिश्रा आदि प्रशिक्षुओ ने अपने परिणाम को लेकर प्रसन्नता जाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form