विज्ञान मेला में लगा राष्ट्रीय प्रयोगशाला का स्टाल,प्रतिभागियों को मिला सम्मान

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : जनपद गोण्डा के बालपुर बाजार स्थित जगत पाल सिंह इंटर कालेज में शनिवार को डॉ मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में एनसीएसटीसी,डीएसटी व विज्ञान & प्रोधौगीकि  मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र लखनऊ के सौजन्य से विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला का उदघाटन    अखिल भारतीय विज्ञान दल के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक बावन सिंह ने विद्यार्थियों के माता-पिता की आरती से किया व कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार आनन्द ने किया। मेला संजोजक आशुतोष पाठक ने बताया कि प्रदेश भर के कोने कोने से आये अतिथियों एंव अभिभावकों ने छात्रों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। विज्ञान मेला में प्रदेश भर के जाने-माने वैज्ञानिको से  विद्यार्थियों से रूबरू होने का अवसर मिला। इस विज्ञान मेला में राष्ट्रीय  प्रयोगशाला  के स्टाल लगाकर विज्ञान जागरूकता,विज्ञान अभिरुचि और आम आदमी को दिन प्रतिदिन हो रहे विज्ञान में शोध विकास एवं तकनीकी की जानकारी देने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम मे जिले भर के मेधावी विधार्थियो को आमंत्रित किया गया। जिसमें वज़ीरगंज पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया,परसपुर,राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज ,शिक्षक बन्धु, यस सी पी यम कॉलेज,डिवाइन पब्लिक स्कूल व फातिमा के बच्चे शामिल रहे। इस कार्यक्रम में विज्ञान की नवीन जानकारी के माध्यम से वैज्ञानिकों की सीधी वार्ता आम आदमी और विद्यार्थियों से कराई गई। साथ ही विभिन्न उपलब्धियों उत्पादों की जानकारी दी गयी तथा आम आदमी के वैज्ञानिक जिज्ञासा का समाधान किया गया। विज्ञान मेले में विज्ञान केंद्र लखनऊ के प्रयोगशाला के माध्यम से विज्ञान के कई सिद्धांतों  की सरल व्याख्या विद्यार्थियों एवं समुदाय को कराई गई। कार्यक्रम में नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद अयोध्या गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा आसपास के अन्य विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में लघु विज्ञान प्रदर्शनी बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। ताकि विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना का विकास हो सके। इस कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों व संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया था। अखिल भारतीय विज्ञान दल के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें नाना जी देशमुख ग्रामोदय विज्ञान सम्मान डॉ मृदुल शुक्ल,आशुतोष पाठक,सुनील कुमार,आलोक शुक्ला,रितेंद्र पाल सिंह,धर्मपाल सिंह,ज्ञान प्रकाश,श्रीवास्तव,सांवली प्रसाद तिवारी, विनीत गुप्ता प्रोफेसर, किशन जायसवाल,हरि प्रसाद मिश्रा  प्रोफेसर रविकान्त , डॉ पी के तिवारी प्राचार्य ,निधि तिवारी उमेश मिश्र रितेंद्र पाल सिंह, प्रधानचार्य धर्म पाल सिंह को अंग वस्त्र व मोमेंटो विज्ञान रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।विज्ञान मेले में में प्रतिभाग करने वाले प्रथम निखिल आर्य,ऋषि आनन्द द्वितीय शुभम यादव,सर्वेश मौर्य तृतीय दिनेश सिंह, शिवानी श्रीवास्तव,आँचल शुक्ला,आफिया खान,अयान खान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया व 100 से अधिक समस्त प्रतिभागियों को एनसीएसटीसी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के माध्यम से मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।विज्ञान तथा समाज सेवा के लिए  भारत रत्न नाना जी देशमुख ग्रामोद्योग इनोवेटर्स सम्मान आशीष पाठक,अवनीश पाठक,तान्या मिश्रा, स्निग्धा मिश्रा, वसीम,स्मिता शुक्ला, प्रिया शुक्ला को 2020 का सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय के विजय शंकर सिंह,विजय कुमार सिंह,विमला शुक्ला,संगीता पाण्डेय,शैलेश कुमार,शिव शंकर सिंह, पवन कुमार यादव,अरविन्द तिवारी, राहुल यादव,भीम शंकर सिंह,आनन्द कुमार मिश्रा,ओमनाथ,राम किशुन,व मीडिया कर्मी सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form