करनैलगंज में कोविड-19 का पहला टीका सीएचसी अधीक्षक एस. चंद्रा को लगा

 करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह 9 बजे से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। सीएचसी में पहला टीका सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चंद्रा ने स्वयं लगवाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। दूसरा टीका डॉक्टर अश्विनी कुमार को लगा उसके बाद सीएचसी पर कार्यरत सभी डॉक्टर,नर्स, एएनएम,आशा संगनी के साथ बिभिन्न स्वास्थ कर्मचारियों को टीका लगा। सभी ने टीका लगने के बाद खुशी जताई। टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले  स्वास्थ्य कर्मियों के पंजीकरण के साथ ही आधार नंबर व नाम के मिलान की प्रक्रिया पूरी कर केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को सीएचसी परिसर में लगे कैंप में बैठाया गया  उसके बाद सूची के अनुसार एक-एक कर सभी को टीकाकरण कक्ष में ले जाकर टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम 5 बजे तक 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
इस दौरान केंद्रों पर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई थी।इस दौरान सीएचसी पहुँचकर वहाँ चल रहे वैक्सिनेशन का जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल के पास लगी गन्दगी को देखकर नाराजगी जताई।डॉक्टर एस चंद्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिये दो टीमें बनाई गई हैं टीम ए व टीम बी। जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है  तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ व 28 दिनों के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जायेगी। वैक्सीनेशन का कार्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवराज की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ एस चंद्रा,डॉ आफताब आलम,डॉ सुनील सिंह,पर्यवेक्षक राहुल कुमार,विनोद पाण्डेय सहित तमाम स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form