करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के माध्यम से करनैलगंज के 363 लाभार्थियों को आवास योजना की रकम डीबीटी के माध्यम से प्रदान की है।
अपना पक्का घर हो यह हर किसी का सपना होता है किंतु कई गरीब परिवार को आजादी के बाद अब तक पक्की छत नहीं नसीब हो सकी है। जिसके कारण उनको झोपड़ी तथा कच्चे घरों में रहकर जीवन यापन करने को विवश होना पड़ता है। इसे देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ कर जरूरतमंदों को आवास देने की योजना चलाई थी। जिसमें बीते कई वर्षों से गरीबों को पक्का मकान देकर लाभान्वित किया जा रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए प्रदेश के सभी निकायों से बात की साथ ही डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपए भेजे हैं। जिस पर नगर पालिका करनैलगंज क्षेत्र में रहने वाले 363 गरीब लाभार्थी भी लाभान्वित हुए हैं। वर्चुअल मीटिंग के दौरान नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अच्छन, अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन सिंह,जेई डूडा निशांत पटेल, निहाल सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, शिवा भट्ट अनिल गुप्ता, नीरज जायसवाल, बृजेश शर्मा, मुख्तार अब्बासी, मुकेश वैश्य, ख़लील राइनी सहित तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।