करनैलगंज गोण्डा। पंचायत चुनाव में प्रधान जी को जिताने में तहसील के अधिकारी व कर्मचारी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जिससे प्रत्याशी ब्लाक से लेकर तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। जी हां यह हाल विकास खंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत करनैलगंज ग्रामीण का है। यहां मतदाता सूची प्रकाशित होते ही प्रत्याशियों के होश उड़ गये। उनके वोटरों की जगह फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में शामिल थे। यहां तैनात बीएलओ ने 818 नये मतदाताओं का नाम बढ़ाया था। वहीं 923 मतदाताओं का नाम विलोपित कर 94 लोगों का नाम संसोधित करके सुपरवाइजर से हस्ताक्षरित करवाकर समस्त कागजात के साथ सूची जमा की थी। जो तहसील से गायब हो गई और उसकी जगह फर्जी वोटरों की दूसरी सूची सामिल कर दी गई। यह खेल तब प्रकाश में आया जब एसडीएम के पास इसकी शिकायत पहुंची। यहां के निवासी रामकुमार मौर्य व शिवकुमार मौर्य की शिकायत पर एसडीएम ने प्रकरण की जांच सम्बन्धित बीएलओ व हल्का लेखपाल को सौंपकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीएलओ/जांच अधिकारी माधवराज व गोविंदनाथ वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। पूर्व में जमा किये गये कागजात बदलकर किसी प्रत्यासी को लाभ पहुंचाने के लिये दूसरे कागजाद शामिल कर सूची तैयार कराई गई है। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है, बीडीओ, लेखपाल व सम्बन्धित बीएलओ से अलग अलग जांच कराई जा रही है। दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।