जिला पोषण समिति की बैठक मे सीडीओ दिखे नाराज,लापरवाह सीडीपीओ के खिलाफ एक्शन, वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी।

गोण्डा  - बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं में रूचि न लेने वाले सीडीपीओ अब मुख्य विकास अधिकारी के निशाने पर आ गए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बार-बार निर्देश के बावजूद अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में न भर्ती कराने, सैम-मैम बच्चों के चिन्हांकन व सुधार में प्रगति न लाने पर, मुख्य सेविकाओं द्वारा विजिट न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के आदेश दिए हैं। सीडीओ श्री त्रिपाठी ने सैम-मैम में सबसे खराब प्रगति पर सीडीपीओ बभनजोत, नवाबगंज तथा पण्डरीकृपाल का दो माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार एनआरसी में किसी भी ब्लाक की सीडीपीओ द्वारा एक भी अतिकुपोषित या कुपोषित बच्चा भर्ती न कराने पर सभी सीडीपीओ को आगामी 05 जनवरी तक प्रगति न लाने पर प्रतिकूल प्र्रविष्टि की चेतावनी दी है। इसी प्रकार मुख्य सेविकाओं द्वारा विजिट में तीन सबसे खराब ब्लाकों की मुख्य सेविकाओं के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। कुुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों के परिजनों को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के सहयोग से बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के दृष्टिगत गाभिन गायें हैण्ड ओवर कर आगामी 05 जनवरी तक प्रगति न आने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी गई है। 
बैठक में सीडीओ ने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, उनसे राशन वापस लेकर रिकबरी कराई जाय तथा सम्बन्धित एडीओ आईएसबी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से राशन वितरण शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कुपोषण से मुक्त कराने हेतु गांवों को गोद लेने वाले नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने गोद लिए गांवों में भ्रमण कर वीएचएसएनडी की चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराकर रिपोर्ट दें।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डीडीओ रजत यादव, पीओ डूडा विनोद सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, श्रम प्र्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, कृषि विभाग से अतुल अवस्थी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form