गोण्डा - शनिवार को सुबह 10 बजे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण से विद्यालयों में हड़कम्प मच गया। औचक निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिनपर बीएसए के कार्यवाई की तलवार लटक रही है। सबसे पहले करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लालेमऊ पहुँचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने स्कूल में मौजूद शिक्षामित्र की मोबाइल ले लिया ताकि वह कहीं दूसरे विद्यालय में उनके औचक निरीक्षण की सूचना का आदान;प्रदान न कर सकें। आश्चर्यजनक बात तो यह रही बीएसए के औचक निरीक्षण की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी नही मिली। शनिवार को करनैलगंज क्षेत्र में बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लालेमऊ,प्राथमिक विद्यालय नौवनपुरवा,उच्च प्रा.विद्यालय मुंडेरवा, प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा,प्राथमिक विद्यालय हरिगवां, प्राथमिक बिबियापुर, तथा उ.प्रा. विद्यालय बैसन पुरवा समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालयों में पहुँचकर जाँच पड़ताल की । जिसमे कई शिक्षक नदारद मिले। सूत्रों की मानें तो निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में ताले लटक रहे थे तो कई शिक्षक स्कूलों से गायब मिले। बीएसए से सपंर्क न हो पाने से समुचित व्योरा नही मिल सका।
Tags
Gonda