करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj/ Gonda) -
स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चौरी गाँव के पास पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोंच नोंच कर घायल कर दिया। कुत्तों को भगाकर ग्रामीणों द्वारा घायल हिरन को बचाया गया।
मिली जानकारी के मुताविक हिरन कुत्तों के नोंचने से बहुत घायल हो चुका था ग्रामीणों द्वारा डायल 112 तथा वन विभाग को सूचना दी गई, डायल 112 कर्मी मौके पर पहुँच गये लेकिन खबर लिखे जाने तक वनविभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।