पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोंचकर किया घायल, 112 मौके पर।



करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj/ Gonda) - 


स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चौरी गाँव के पास पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोंच नोंच कर घायल कर दिया। कुत्तों को भगाकर ग्रामीणों द्वारा घायल हिरन को बचाया गया।

पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोंचकर किया घायल, 112 मौके पर। Gonda



मिली जानकारी के मुताविक हिरन कुत्तों के नोंचने से बहुत घायल  हो चुका था ग्रामीणों द्वारा डायल 112 तथा वन विभाग को सूचना दी गई, डायल 112 कर्मी मौके पर पहुँच गये लेकिन खबर लिखे जाने तक वनविभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form