करनैलगंज/गोण्डा- योगी सरकार के जारी फरमान का असर कोटेदार पर बेअसर सावित होता नजर आ रहा है। सरकारी राशन के वितरण में हो वो रही धांधली के खिलाफ हलधरपुर ब्लॉक अन्तर्गत रामगढ़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गोहार लगाई है।
जहाँ एक तरफ सरकार कोविड-19 महामारी में भरण पोषण हेतु अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण कर रही है। वही दूसरी ओर कुछ कोटेदारों के मनमानी रवैया से निर्धारित मानक व निर्धारित यूनिट के मुताबिक राशन वितरण नही किया जा रहा है।
मामला करनैलगंज तहसीलक्षेत्र के हलधरमऊ विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ ग्रामवासियों का है जहाँ के कोटेदार रोमा देवी दुकान संख्या 26 के द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन न करते हुये मनमानी तरीके से वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा भेजे गये शिकायती पत्र के अनुसार गेंहू 3 रुपये प्रति किलो तथा चावल 4 रुपये प्रतिकिलो के दर से दिया जा रहा है। जिससे परेशान व नाराज होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर न्याय की गोहार लगाई है। भेजे गये शिकायत पत्र में सिपाही लाल गुप्ता, परसुराम, बबलू, चम्पा, मीना देवी, अनिल कुमार, प्रागदांत, राजेश,गंगाराम, राजपति,राकेश,सहित दो दर्जन लोगों के अंगूठा व दस्तखत हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामीणों की शिकायत का कब संज्ञान लेता है और क्या करवाई होती है।