अग्निपीड़ितों की मदद में आगे आया सिख समुदाय, पीड़ितों को दिया राहत सामग्री।

करनैलगंज(गोण्डा)


पिछले दिनों कचनापुर गांव में लगे भीषण आग से पीड़ित लोगों के मदद के लिए सिख समुदाय ने आगे आकर हाथ बढ़ाया है। शुक्रवार को सरदार पृथी पाल सिंह पाले के नेतृत्व में निःशुल्क राशन वितरण सिख यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं ने अग्नि पीड़ितों  को राहत सामग्री देकर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया। 


बता दें कि पिछले दिनों कचना पुर गांव में दोपहर में  भीषण आग लग गई थी जिसमें लोधे, मोहर्रम अली,सुभान,सलीम, हलीम,उस्मान, शोभावती, सूर्यं नारायण सिंह सहित कोई लोगो के आशियाना जलकर खाक हो गये थे। अग्नि पीड़ितों को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करना पड़ रहा था। 

अग्निपीड़ितों की मदद में आगे आया सिख समुदाय, पीड़ितों को दिया राहत सामग्री। Maa Varahi News Gonda


जिसकी जानकारी मिलते ही सिख यूथ क्लब के सदस्यों ने पृथी पाल सिंह पाले के नेतृत्व में राहत सामग्री लेकर गांव पहुँचे।अग्निकांड में तबाह हुए मकानों से बेघर हुए लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कान आ गई सिख समुदाय के लोगो ने उन्हें राहत सामग्री प्रदत्त कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस मौके पर सहेंद्र पाल सिंह,गुरदीप सिंह आजमानी, बलजीत सिंह, गुरुदीप सिंह, सानू सिंह,चरण दीप सिंह,परम्जीत सिंह आदि लोगो की सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form