शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाई,200 ली दारू के साथ 1 अरेस्ट।

परसपुर/गोण्डा - 


लॉक डाउन के चलते जहाँ एक ओर शराब माफिया लगातार सक्रिय रहकर तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल खेलने से बाज़ नही आ रहे हैं वहीं प्रशासन भी अब इनके विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुये अभियान के तहत शराब माफियाओं पर नकेल कसने में जुट गया है। विगत दिनों धानेपुर में 35 पेटी शराब एक कार व एक बाइक के साथ पाँच लोगो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया  गया था, और उसी के दूसरे दिन जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की 350 दुकानें आबकारी विभाग द्वारा शील करने की कार्यवाई की गई। लेकिन इतनी बड़ी कार्यवाई से बेफिक्र शराब माफियाओं द्वारा नित नये तरीक़े अपना कर तू डाल- डाल,मैं  पात-पात का खेल खेला जा रहा है।और वह अपनी हरकतों से बाज़ आने को तैयार नहीँ हैं।



उधर इनपर प्रशासन की सतर्क निगाहो से बचना भी इनके लिये अब आसान नहीं रह गया है।इसी अभियान के तहत सोमवार को एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया तथा परसपुर पुलिस टीम द्वारा गोंडा- बाराबंकी शरहद स्थित देवीगंज के पास करीब 200 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। तथा बांसगांव निवासी विजय कुमार पुत्र शिवराम को गिरफ्तार किया गया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form