करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को गाँवो में जाकर ड्यूटी से वापस लौट रही स्वास्थ्य टीम ने मानवता की मिशाल पेश करते हुये सड़क मार्ग पर अचेतावस्था में पड़ी युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उसका इलाज करवाकर उसे पुलिस के माध्यम से परिजनों के साथ उसके घर भेजवाया। सीएचसी पर तैनात एसटीएस राहुल कुमार ने बताया कि वह महीपतपुरवा गाँव से डॉ आलोक सिंह,स्वास्थ्यकर्मी पंकज सिंह व अंकुर सिंह के साथ वापस लौट रहे थे तभी बहराईच मोड़ पर कैथौली निवासी पूजा पत्नी संजय सड़क पर अचेतावस्था में पड़ी थी उन्हें तुरन्त उठवाकर सीएचसी लाया गया और इलाज के बाद स्वस्थ होने पर उनके परिजनों के साथ उन्हें उनके घर पहुँचाया गया। इस दौरान भँभुआ चौकी इंचार्ज मनोज राव,महिला कांस्टेबल,दिव्या व शशि यादव तथा स्वयंसेवी कपिल गुप्ता मौजूद रहे। स्वास्थ्य टीम के इस मानवता पूर्ण व सराहनीय कार्य की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।