गोंडा समाचार (Gonda News)-
मनकापुर क्षेत्र के पतीठ गाँव मे जमीनी विवाद निपटाने गये गालीबाज सिपाही का वीडियो वायरल होने के मामले की चलाई गयी खबर को गम्भीरता पूर्वक को संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को जाँच सौंपी है।
बता दें कि गाँव मे रास्ते को लेकर हुये जमीनी विवाद को निबटाने गये सिपाही ध्रुव कुमार मर्यादा भूलकर एक वर्ग विशेष को निशाना बनाकर खूब गाली दी थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। पीआरवी 0888 में तैनात सिपाही ध्रुव कुमार के मामले को लेकर एसपी राजकरन नैय्यर नें कड़ा रुख अपनाते हुये सीओ मनकापुर को जाँच का निर्देश जारी किया है।