लॉकडाउन में प्रशासन की सख्ती व छापेमारी के चलते शराब कारोबारियों की राह अब आसान नहीं रह गयी है।विगत तीन दिनों से प्रशासन द्वारा जिले में शराब बरामदगी का अभियान जारी है,सोमवार को देवीगंज मे एसडीएम व सीओ की छापेमारी में 200 लीटर शराब बरामद की गई तो वहीं मंगलवार को एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता, व क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया की अगुवाई में चलाये गये अभियान के तहत करनैलगंज पुलिस द्वारा अहिरन पुरवा के पीछे सरयूं नदी के पास से मुखबिर सूचना पर धनीराम व मनीराम पुत्रगण बाबादीन निवासी गण चाइन पुरवा मलौना करनैलगंज के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने का उपकरण के साथ बरामद किया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।