गोण्डा - मंगलवार को शासन के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश से 06 बसों मेँ जनपद पहुँचें 152 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वारेण्टाइन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ॰ नितिन बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 04 बसों मेँ आए 102 लोगों को नगर के उतरौला रोड स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मेँ तथा 02 बसों मेँ आए 50 लोगों को अलहई इंटर कॉलेज उम्मेदजोत खोरहसा मेँ क्वारेण्टाइन किया गया है।डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम द्वारा नगर मजिस्ट्रेट,एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर की उपस्थिति मेँ हरियाणा से आए हुए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराकर क्वारेण्टाइन किया गया है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि उनके गांव या क्षेत्र मेँ कोई भी व्यक्ति यदि बाहर से आए तो इसकी सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम और संबंधित थाने पर दें जिससे बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा सके। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि वे स्वयं भी अपनी स्क्रीनिंग कराएं और खुद को होम क्वारेण्टाइन करें।
जिलाधिकारी डॉ॰ नितिन बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 04 बसों मेँ आए 102 लोगों को नगर के उतरौला रोड स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मेँ तथा 02 बसों मेँ आए 50 लोगों को अलहई इंटर कॉलेज उम्मेदजोत खोरहसा मेँ क्वारेण्टाइन किया गया है।डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम द्वारा नगर मजिस्ट्रेट,एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर की उपस्थिति मेँ हरियाणा से आए हुए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराकर क्वारेण्टाइन किया गया है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि उनके गांव या क्षेत्र मेँ कोई भी व्यक्ति यदि बाहर से आए तो इसकी सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम और संबंधित थाने पर दें जिससे बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा सके। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि वे स्वयं भी अपनी स्क्रीनिंग कराएं और खुद को होम क्वारेण्टाइन करें।
Tags
Gonda