गोंडा - बीती रात्रि में एकाएक मौसम का मिजाज बदलने से चली तेज हवाओ ने अंधड़ का रूप धारण कर लिया और उसके बाद हुई भारी बरसात की वजह से किसानों की गेंहू की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे अन्नदाता किसानों के चेहरों पर शिकन की लकीरें दिख रहीं हैं। बीती रात्रि के भोर में अचानक मौसम का मिज़ाज़ बदल गया और तेज हवाओं से किसानों की खेतो में कटी पड़ी गेंहू की फसलें उड़कर एक दूसरे के खेतों में पहुंच गई, जिससे ये अनुमान लगाना मुशिकल हो रहा है कि कौन सी फसल किस खेत की है। इतना ही नही अंधड़ के बाद 3 घण्टे से लगातार हो रही है बारिस से गेंहू की खड़ी व कटी फसल भीगकर खराब हो रही है। जो देश के अन्नदाता किसानों के लिये बड़ी मुसीबत है। किसानों का कहना है कि, कुछ दिनों पूर्व में हुई भीषण बारिश व ओलावृष्टि से सभी फसलें बर्बाद हो गयी थी और जो बचा था वह इस बारिश से अब खराब हो रही हैं। उनका मानना है कि, यदि सीघ्र मौसम साफ नही हुआ तो हम लोगो के लिये अन्न का संकट आ जायेगा।
Tags
Gonda