आम आदमी पार्टी नेता ने जारी की अपील,इस नाजुक दौर में घरों में रहकर करें बचाव।

करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक गोस्वामी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के इस संकट की घड़ी में हम सभी उस नाज़ुक दौर से गुजर रहे हैं जहां छोटी सी हमारी ग़लती बहुत से लोगों का जीवन संकट में डाल सकती है इसलिए आप से हमारी अपील है कि इस दौर में जाति धर्म मज़हब से अलग हट कर कोरोना वायरस नाम की जो त्रासदी आयी है उसका सामना करें उससे लड़ें ।गोस्वामी ने कहा अगर आपको लग रहा है कि कहीं  कुछ गलत हो रहा है तो इसे फेसबुक या वाट्सअप पर लिखने की जगह पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी मदद करेगी इस तरह की भी खबरें भी आ रही है  कि कुछ लोग डाक्टर से अस्पतालों में पुलिस से सड़कों पर विवाद कर रहे हैं जो उचित नहीं है। अगर किसी डाक्टर , पुलिसकर्मी या कर्मचारी का व्यवहार आपको आहत करे तो भी धैर्य का परिचय दें,ये भी सोंचे की डाक्टर आपका इलाज कर रहे हैं व पुलिस दिनभर सड़को पर आपके लिए घूम रहे हैं,इस लड़ाई में हम लोगो को उनका साथ देना चाहिए हम आप  लाक डाउन का पालन करें घर में रहे ऐसे सभी साथी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है जो रात दिन की परवाह किए बिना लगातार इस संकट की घड़ी में लोगो तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form