करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अन्तर्गत खान चौराहे पर एक दुकान में एकाएक गैस सिलेण्डर फटने से भयानक विस्फोट के साथ लगी आग ने आस पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि विस्फोट सुनकर दौड़े ग्रामीणों में आग बुझाने की कोई युक्ति समझ मे नही आ रही थी। जब तक अगल बगल को लोग इक्कट्ठा होते तब तक करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर स्वाहा हो चुकी थीं।बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा घण्टो देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।बताया जा रहा कि, दुकान में रख्खे गैस सिलेंडर फटने से अचानक लगी भीषण आग से प्रकाश, कटहे, नज़रे तथा बुध्धु आदि की दुकानें पूरी तरह से जल गयी। सूचना पर 112 मौके पर पहुँच गई, लेकिन घण्टो तक फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुँची।