करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुरेश चन्द्रा के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने गाँवो में जाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सीएचसी के एसटीएस राहुल कुमार ने बताया कि लगातार गांव गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर सी डी सिंह अशोक कुमार वर्मा डॉक्टर आलोक सिंह वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राहुल कुमार की टीम सक्रिय है।शनिवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा अहिरौरा, मोती पुरवा तथा मोहम्मदपुर कमियार में लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।