जिले में 84 लोगो की खोजबीन शुरू,जमात के दौरान निज़ामुद्दीन टॉवर के पास मिली लोकेशन ।

गोंडा -  


जिला प्रशासन द्वारा 84 लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के उन 84 लोगों की तेजी से तलाश की जा रही है जिनका मरकज में जमात के दौरान मोबाइल लोकेशन निज़ामुद्दीन मोबाइल टॉवर के सम्पर्क में मिलने पर स्टेट सर्विलांस टीम द्वारा  लिस्ट भेजी गई है।

स्टेट सर्विलांस टीम द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर  सर्विलांस की टीम को उन 84 लोगो की तलाश है।खबर है कि,84 लोगो मे  मनकापुर में तैनात सरकारी डॉक्टर रविश सैयद अली रिजवी का भी नाम  शामिल है।अब  जिला प्रशासन द्वारा सभी 84 लोगों को ढूंढकर उनका सैम्पल भेजने का प्रयाश किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form