जिलाधिकारी के आदेश पर उपलब्ध कराये गये मास्क।

गोण्डा - रविवार को जिलाधिकारी डॉ॰ नितिन बंसल के निर्देश पर डूडा विभाग द्बारा जिले मेँ संचालित शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं . पीओ डूडा विनोद सिंह रविवार की सीडीओ शशांक त्रिपाठी क़ो शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं द्बारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराए गए.
बताते चलें कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार कोविड-19 नोबेल कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए 10000 मास्क जो कि कपड़े से तैयार किए हुए हैं को उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया था ।जिसके अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रथम चरण में 2500 मास्क तैयार कर सीडीओ  को उपलब्ध करा दिए गए हैं । द्वितीय चरण में सोमवार 20 अप्रैल क़ो 3000 और मास्क तैयार करा कर उपलब्ध कराए जाएंगे। मास्क उपलब्ध कराने के अवसर पर परियोजना अधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं शहर मिशन प्रबंधक अखिलेश सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form