गोंडा समाचार / Gonda News-
महाराष्ट्र (Maharashtra) से सिद्धार्थनगर जा रहे 19 लोगों को ग्रामीणों ने तब पकड़ लिया जब वह रास्ता भूलकर एक गाँव की तरफ भटक गये। मनकापुर (Mankapur) कोतवाली अन्तर्गत बन्दरहा गाँव के पास पिकप सवार लोगो को इधर-उधर भटकते देखकर ग्रामीणों द्वारा उन्हें रोककर पुलिस की मदद से क्वारेन्टीन केन्द्र भेजवाया गया।
गोंडा-मनकापुर समाचार:
बताया जा रहा है कि, ये सभी परदेशी पिकअप बुक कराकर मुंबई से लौट रहे थे इसी बीच मुख्य मार्ग से न जाने की वजह से रास्ता भूलकर बंदरहा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा लोगो को रोक लिया गया।
Gonda, Mankapur, Uttar Pradesh