गोंडा समाचार / Gonda News-
गोंडा जिले के एक झोलाछाप डाक्टर को कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम द्वारा उठाया गया है,तथा जांच के लिए उसका सैम्पल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कौड़ियाबाज़ार (Kaudia Bazar) में संचालित अपनी क्लीनिक पर उंक्त डॉक्टर द्वारा दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव युवक का इलाज किया गया था। फिलहाल अभी जिले में एक मरीज को छोड़कर भेजे गये सभी नमूने निगेटिव आये हैं। परसो 33 लोगो के नमूने भेजे गये थे जिनमें 31 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है शेष दो लोगो की रिपोर्ट दोपहर तक आने की संभावना है।
Gonda News, Maa Varahi News
Tags
Gonda