सभी करें फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन, तभी देश से होगा फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन : जिलाधिकारी




गोण्डा - जिले में 14 दिवसीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी व एल्बेंडाजोल की गोली खाकर की | इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एडीएम एसके सोनी, सीएमओ डॉ आरएस केसरी व जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद समेत स्वास्थ्य विभाग व जिलाधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी दवा का सेवन किया और जनपदवासियों से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर समाज और देश से फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की |
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि सरकार ने फाइलेरिया से प्रदेश को मुक्त करने का यह अभियान चलाया है | आमजन इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें | सभी लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें ताकि समाज और देश से फाइलेरिया बीमारी का पूर्ण उन्मूलन हो सके | उन्होंने सभी आशाओं से अपील करते हुए कहा कि एक भी घर छूटना नहीं चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को यह दवा खिलाई जानी चाहिए | 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि जिले में 12 से 27 मई तक यह अभियान चलाया जाएगा | इसके लिए लगभग 21 सौ टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को उम्र के अनुसार फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी | दवा खिलाने के बाद लाभार्थी के बाये हाथ की ऊंगली पर मार्कर से निशान लगाना है तथा घर की दीवार पर मार्किंग करना है | डॉ केसरी ने कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला तथा अत्यधिक बीमार वृद्ध को छोड़कर जनपद की शत-प्रतिशत आबादी को दवा खिलाये जाने की कार्ययोजना विभाग द्वारा तैयार की गयी है | 
वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने एलबीएस डिग्री कॉलेज व नारी ज्ञानस्थली की शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को दवा सेवन करने के लिए प्रेरित किया | उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग सामान्यत: हाथीपांव के नाम से जाना जाता है, जो कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है | यह रोग असाध्य है | रोगी स्थाई अपंगता का शिकार हो जाता है | वर्ष में एक बार पूरी आबादी को एक साथ फाइलेरिया की दवा आयु वर्ग के अनुसार खिलाए जाने से इस रोग से मुक्ति मिल सकती है |
इसके साथ ही जनपद के सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधीक्षकों / प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दवा का सेवन का अभियान का शुभारम्भ किया गया | इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों व आमजन को दवा खिलाई गयी |
डीएमओ मंजुला आनंद ने बताया कि कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए डब्ल्यूएचओ, पाथ व पीसीआई से सहयोग लिया जा रहा है | इस मौके पर फाइलेरिया निरीक्षक अंकित राना, पीसीआई के डीपीओ पुनीत तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form