करनैलगंज/गोण्डा - कार व पिकप की जबरदस्त टक्कर में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। मामला बीती रात का है।मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि करीब 12:00 बजे गोंडा की तरफ से लखनऊ को जा रही कार इकोस्पोर्ट जिसमें 5 लोग सवार थे थाना क्षेत्र कर्नलगंज के चौकी भभुआ अंतर्गत भूलियापुर मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई । कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन घायल हैं घायलों को सीएचसी कर्नलगंज लाया गया जहाँ से उन्हें गोण्डा रेफर किया गया । मृतक व घायल सभी लोग मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मृतक का नाम गिरजेश सिंह व हर्ष सिंह निवासी मनकापुर कस्बा गोंडा है तथा घायलों का नाम दिवाकर सिंह अतुल सिंह व अंकित पाण्डेय बताया गया। दोनों शवों को पुलिस ने पीएम हेतु गोण्डा भेज दिया है।
Tags
Gonda