भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद



 कर्नलगंज गोण्डा।।विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत नगर मण्डल अध्यक्ष आशीष सोनी के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर बाल्मीकि ,लोनिया,बसखोर समाज के लोंगो के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुये मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बावत भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष प्रह्लाद जी ने बताया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जयन्ती के उपलक्ष्य में शाम को गौतम बस्ती में सामूहिक खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर उक्त खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। इस दौरान शक्ति केन्द्र संयोजक माताप्रसाद जी,श्रीराम सोनी,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी पाण्डेय,उपाध्यक्ष मधु वर्मा,कृपाराम,अमर धरकार सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form