कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा। तहसील क्षेत्र के ग्राम कौड़हा जगदीशपुर में चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने के संबंध में गुरुवार को बैठक करने हेतु उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जनपद गोण्डा को पत्र भेजा है। उपजिलाधिकारी द्वारा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम कौड़हा जगदीशपुर में चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने सम्बन्धी प्रकरण के निस्तारण के लिये खुली बैठक की तिथि नियत करने की अपेक्षा की गई थी। जिसके लिये 14 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक की तिथि नियत की गई है। जिसमें अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिये चकबन्दी अधिकारी को अपने स्टाफ के साथ बैठक में उपस्थित होने की बात कही है। वहीं उपजिलाधिकारी ने बैठक की व्यवस्था कराने व ग्राम प्रधान के साथ ग्रामवासियों को सूचित करने के लिये तहसीलदार कर्नलगंज को निर्देशित किया है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत कौड़हा जगदीशपुर में कई वर्षों से चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है, जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत कौड़हा जगदीशपुर के काफी संख्या में ग्रामीण चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन न तो चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त की जाती है और न ही चकबन्दी फाइनल ही की जा रही है। वैसे चकबंदी प्रक्रिया निरस्त होने या ना होने का निर्णय बैठक में ही तय होगा जिसका ग्रामवासियों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
Tags
Gonda