गोण्डा - कल 09 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 (एमएलसी) गोण्डा-बलरामपुर चुनाव के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं। एमएलसी चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक श्रीमती शकुन्तला गौतम व रिटर्निंग आफिसर डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।
इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए गोण्डा के 17 मतदान केन्द्रों को 05 जोन तथा 17 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल को सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान का कार्य होगा। मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद गोण्डा में 1693 पुरूष तथा 1302 महिला मतदाता सहित 2995 मतदाता तथा जनपद बलरामपुर में 1052 पुरूष व 861 महिला मतदाता सहित कुल 4908 मतदाताओं द्वारा चुनाव किया जाएगा।
फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र या निकाय द्वारा जारी पहचान पत्र प्रस्तुत कर दे सकेंगे वोट
एमएलसी चुनाव में मतदान के समय अपनी पहचान के लिए मतदाता को फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। रिटर्निंग आफिसर डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र के विकल्प के रूप में मतदाता के संबंधित निकाय जैसे नगर निकाय, ब्लॉक या क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत आदि से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकेेंगें।