जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा आगामी 30 अप्रैल को





              प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय देवरिया मनकापुर गोंडा ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 जो परीक्षा दिनांकः 30 अप्रैल, 2022 को जिले के विभिन्न 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी है। जिसमें 3 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा द्वारा परिवर्तित कर दिया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ब्लॉक पंडरीकृपाल का एम्स इंटर कॉलेज आवास विकास कॉलोनी गोंडा, ब्लॉक झंझरी का सरयू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गोंडा तथा ब्लॉक मुजेहना का सेंट थॉमस स्कूल अंबेडकर चौराहा सिविल लाइन गोंडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
            उन्होंने बताया है कि सभी विकासखंडों के अभ्यर्थी नए परीक्षा केंद्रों पर दिनांकः 30 अप्रैल, 2022 को निर्धारित समय 10:30 बजे उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो, परीक्षा की तिथि तथा समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form