गोण्डा - सरकार के तमाम प्रतिबन्धों के बाद भी गौवंशो की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ लोग कानून को धता बताकर गलत कार्यो में संलिप्त हैं इसका ताजा उदाहरण नवाबगंज क्षेत्र में में देखने को मिला। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान ढेमवाघाट चौकी अंतर्गत एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा गया जिसमें कुछ गौवंशों को लादकर कहीं ले जाया जा रहा था। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। मामले में क्षेत्राधिकारी तरबगंज का कहना है कि ट्रक मालिक सहित वाहन छोड़कर फरार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा अभियुक्तों की सीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Tags
Gonda