संस्था का बढ़ा सम्मान,अच्छे कार्यो के लिये मिला प्रमाण पत्र



  परसपुर/गोण्डा-प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए विगत वर्षों में 'लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के सदस्यों ने समाज में सक्रिय रूप से अच्छी भूमिका निभाई है। जिसके लिए संस्था को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। बताते चलें कि जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति को अंर्तराष्ट्रीय संस्था 'निफा' के तत्वावधान में 'इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड' तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा 'सहभागिता प्रमाण पत्र' प्रदान किया गया है। उक्त सम्मान लखनऊ स्थित बौद्ध शोध संस्थान,गोमती नगर में एडीजीपी  विनोद कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संस्था को भेंट किया गया ।
इस बावत लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू चौरसिया ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ मेरा ही नही बल्कि उन सभी रक्तदाताओ का है जो कि विषम परिस्थितियों में भी हर वक्त रक्तदान के लिए सबसे आगे रहते है।उन्होंने लाईफ लाईन ब्लड सेवा समिति परिवार की तरफ से अंतराष्ट्रीय संस्था निफा एवम समस्त अतिथिगणों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form