आधार संशोधन व केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

करनैलगंज /गोण्डा- जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड संशोधन एंव पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली जारी है, जिसका स्थानीय लोगों ने एसडीएम को पत्र देकर शिकायत की है।
 ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि करनैलगंज नगर पालिका के पास संचालित रवि जनसेवा केंद्र पर आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के नाम पर दो सौ रुपए की अवैध वसूली की जा रही जबकि सरकारी शुल्क मात्र 50 रूपए ही पड़ते हैं। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की केवाईसी के नाम पर 50 रूपये लिए जाते हैं जोकि बिल्कुल निःशुल्क है। इसी प्रकार जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 500 रूपए कि अवैध वसूली की जा रही है। इस बाबत एसडीएम हीरालाल ने बताया प्रकरण संज्ञान में आया है, सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form