एनएसएस शिविर का प्राचार्य ने किया शुभारंभ गणमान्य रहे मौजूद


करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को सरयू डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई का ग्राम पिपरी गांव में तथा द्वितीय ईकाई का चयनित ग्राम नगवा कला में  आयोजन हुआ । पिपरी माडल स्कूल में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ने किया। समारोह में डा० आर० बी० सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उपस्थित पिपरी गांव के प्रधान प्रतिनिध मोनू सिंह समेत क्षेत्र के गणमान्य शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,देश गीत एवं विचार प्रस्तुत किया तत्पश्चात  प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ने अपने उद्बोधन में NSS के महत्व एव भविष्य में उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित कर समाज सेवा के माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया। देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। युवाओं के अन्दर सकारात्मक सोच विकसित कर देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। उसके बाद संकल्पगीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस मौके पर मार्शल स्टालिन, डा० दीपक श्रीवास्तव, शिव कुमार मौर्य, अमरेश मौर्य, प्रवेश वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम सम्पन्न होने पर कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती ममता मिश्रा एव विजय यादव जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form